आबकारी विभाग की कार्रवाई से फैली दहशत
गोरखपुर जनपद में नशे के कारोबारियों के खिलाफ आबकारी विभाग के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अवैध कच्ची शराब के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए आबकारी पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर आबकारी निरीक्षक सेक्टर 1 अरविंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में थाना रामगढ़ ताल के अंतर्गत रामपुर,थाना खोराबार के अंतर्गत अयोध्या प्रसाद व विंदटोलिया में दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान लगभग 100 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर तीन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
राजेश सिन्हा