महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र पर मनाया गया राष्ट्रीय किसान दिवस
गोरखपुर // महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र,चौकमाफी, पीपीगंज,गोरखपुर केंद्र एवं महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय, बालापार, गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर “राष्ट्रीय किसान दिवस” का आयोजन किया गया । केंद्र के प्रभारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ बाबा गोरखनाथ को पुष्पार्पण व सरस्वती वंदना के साथ किया गया। तत्पश्चात महायोगी गोरखनाथ विश्विद्यालय के कृषि विभाग के प्रमुख डॉ विजय दुगेसर ने माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि केंद्र के प्रभारी डॉ शैलेंद्र प्रताप सिंह ने माननीय भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह के कृषि में योगदान तथा किसानों के उत्थान हेतु किए गए उनके प्रयासों योजनाओं के बारे में बताते हुए किसान दिवस की महत्ता को बताया। कार्यक्रम में केंद्र के मृदा विशेषज्ञ डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने प्राकृतिक खेती के बारे में किसानों को विस्तार से बताया। केंद्र के गृह विशेषज्ञ डॉ श्वेता सिंह ने महिलाओं का कृषि में योगदान विषय पर चर्चा की । शुआत्स विश्विद्यालय, प्रयागराज से परास्नातक के छात्रों ने गेहूं की फसल में गर्मी के प्रभाव व प्रजातियों पर चर्चा की । अंत में डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम में सस्य विशेषज्ञ डॉ अवनीश कुमार सिंह, डॉ कुलदीप सिंह, जितेंद्र सिंह,शुभम पांडे सहित 100 से अधिक कृषि छात्र तथा किसान बंधु उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा