
युवा एवम खेल कल्याण विभाग भारत सरकार के सहयोग से आखिल भारतीय शतरंज संघ के मार्गदर्शन में पांडिचेरी में 35वीं अंडर थर्टीन ओपन गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2022 का हुआ आयोजन
35वीं नेशनल अंडर थर्टीन ओपन एवं गर्ल्स चेस चैंपियनशिप 2022 का आयोजन 10 दिसंबर से 18 दिसंबर तक युवा एवं खेल कल्याण विभाग भारत सरकार के सहयोग से अखिल भारतीय शतरंज संघ के मार्गदर्शन में पांडिचेरी राज्य शतरंज संघ द्वारा अमलापुरम हाई सेकेंडरी स्कूल पांडिचेरी में आयोजित हुआ इस टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ प्रदेश शतरंज संघ की टीम में सुश्री तनीषा ठोलिया, कुमारी इच्छा साहू, एवं अमन सिंह ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई छत्तीसगढ़ 17 टीम के टीम मैनेजर का उत्तरदायित्व संतोष कुमार जैन नेशनल आर्बिटर मनेंद्रगढ़ निर्वहन किया। पूरे भारतवर्ष से 500 खिलाड़ियों ने इस प्रतिस्पर्धा में अपने खेल का प्रदर्शन किया और भारतवर्ष के समस्त राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों से आए हुए खिलाड़ियों ने 11 दिनों तक इस प्रतियोगिता में अपनी अपनी सहभागिता दर्ज कराई। मनेंद्रगढ़ जिला शतरंज संघ द्वारा शीतकालीन निशुल्क प्रशिक्षण शिविर का आयोजन”ब्रेन एक्सीलेंस अकैडमी” NH-43, श्री राम आई हॉस्पिटल के बगल में, मनेन्द्रगढ़ में, 26 दिसंबर से 31 दिसंबर तक प्रातः 11:00 बजे आयोजित किया जाएगा समस्त शतरंज प्रेमियों से अनुरोध है कि मोबाइल नंबर 9926606572 पर संपर्क स्थापित करने का कष्ट करें
राजेश सिन्हा