राशन की दुकान का चयन खुली बैठक में संपन्न गोरखपुर पीपीगंज ग्राम मखनहा में आज सरकारी गल्ले की दुकान का चयन किया गया। जिसमें दो समुह राधा और सरस्वती समुह की अध्यक्ष सुशीला देवी और और शशिकला देवी अपनी दावेदारी की थी। जनता द्वारा अपने मत का प्रयोग किया गया। राधा समुह की अध्यक्ष सुशीला देवी को 422 मत पाकर सरकारी गल्ले की दुकान हासिल किया। मौके पर ब्लाक के अधिकारी खंड विकास अधिकारी,एडीओ पंचायत, संयुक्त खंड विकास अधिकारी,एडीओ आईएसबी, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि लोग उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा