बंदर के आतंक से परेशान थे पीपीगंज नगर वासि जाल बिछाकर वन विभाग ने पकड़ा
गोरखपुर पीपीगंज दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद कई लोगों को अपना शिकार बनाने वाले बंदर को पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है।इस बंदर ने आधा दर्जन से अधिक नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 6 व 9 के लोगों को अपना निशाना बनाया था।बताया जा रहा है कि इस बंदर का आंतक इतना ज्यादा था कि लोग इसके कारनामों से तंग आ चुके थे।यही नहीं यह बंदर पिछले महीने के 65 वर्ष की महिला को छत से निचे धकेल देने से हाथ टूट गया। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग बंदर को पकड़ने के लिए कोशिश की। नाकाम रहने पर आपसी सहयोग से दो दिन की कडी़ मेहनत के बाद बंदर को पकड़ने में कामयाबी मिली बंदर पकड़े जाने के बाद अताउल्लाह, रोशन अली व आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली।
राजेश सिन्हा