राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस मनाया गया
गोरखपुर 11 जनवरी को प्रतिवर्ष राष्ट्रीय मानव तस्करी दिवस मनाया जाता है। आरपीएफ एच टी यू इंचार्ज सोनू कुमार जांगिड़ ने बताया राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस को मानव तस्करी के अपराध के प्रति जागरूकता की आवश्यकता और महत्व को उजागर करने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेशन सिद्धार्थनगर पर यात्रियों व ऑटो चालकों को जागरूक किया गया। स्टेशन मास्टर डीके उपाध्याय एसएसबी से राजू तिवारी, स्टाफ एवं चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर से सुनील, एनजीओ प्लान इंडिया से प्रसून शुक्ला व अन्य लोगों ने राष्ट्रीय मानव तस्करी जागरूकता दिवस के अवसर पर जागरूक किया।