सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय गोरखपुर व गिडा स्थित इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के बीच एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग (एमओयू) किया गया साइन
गोरखपुर सहजनवा आईजीएल बिजनेस हेड एस आई शुक्ल के नेतृत्व सेंट एंड्रयूज महाविद्यालय गोरखपुर के साथ एक एमओयू हस्ताक्षरित किया गया है, इस एमओयू से रसायन विभाग के छात्र कंपनी के अधिकारियों के साथ मिलकर शोध कर सकेंगे तथा शैक्षणिक एवं शोध संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान करेगे। केमिस्ट्री एवं इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्र आईजील के प्रयोगशाला का भी उपयोग भी कर सकते हैं। उसी प्रकार कंपनी के विशेषज्ञ महाविद्यालय के संसाधनों जैसे पुस्तकालय तथा प्रयोगशाला का उपयोग कर सकते हैं । महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ रायना निवेदिता सैमुअल ने इसे ऐतिहासिक एवं बड़ी उपलब्धि बताते हुए इस करार के लिए बिजनेस हेड एस के शुक्ल एवं वरिष्ठ प्रबंधक प्रशासन एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा को धन्यवाद दिया और कहा की इस करार से महाविद्यालय को फायदा होगा इसके साथ ही उन्होंने शिक्षक मो राशिद तनवीर को भी बधाई दिया और उन्होंने कहां की इन कार्यों से छात्रों एवं छात्राओं का बहुमुखी विकास किया जा सकता है। इससे हमारे केमिस्ट्री तथा इंडस्ट्रियल केमिस्ट्री के छात्रों एवं छात्राओं को एक विशेष एक्सपोजर मिलेगा तथा उनके नौकरी की गुंजाइश बढ़ जाएगी। वही एस के शुक्ल ने महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की कामना किया ।डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने सभी के प्रति आभार जताया और कहा की आज आईजीएल कई विश्वविद्यालयों के साथ भी करार किया है। बिजनेस हेड का मानना है की सभी को आगे बढ़ाना है । पूर्वांचल का हर क्षेत्र में विकास करना है। इसके साथ ही आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में स्थानीय विधायक को पंद्रह सौ कंबल आमजनमानस में वितरण हेतु प्रदान किया गया है।इस सहयोग के लिए स्थानीय विधायक ने एस के शुक्ल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कालेज के तरफ से इस एमओयू के हस्ताक्षर के समय में रसायन विज्ञान विभाग के शिक्षक डॉ अमित मसीह, रोहित श्रीवास्तव एवं डॉ हरिकेश समेत कई शिक्षक उपस्थित रहे।
राजेश सिन्हा