रिहायशी झोपड़ी में लगी आग से दो भैंसों की मौत
गोरखपुर पीपीगंज बीती गुरुवार रात्रि में पीपीगंज थाना अंतर्गत भगहीभारी मे झोपड़ी में अचानक आग लग गई।जिससे झोपड़ी में बंधी दो भैंस के साथ एक भैंस का बच्चा जल के मर गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार भगहीभारी गांव के शिब्बन (पूर्व प्रधान) की झोपड़ी में गुरुवार की बीती रात अचानक आग लग गई और झोपड़ी के बगल में बने पक्के मकान के कमरे में वह सो रहे थे,देखा कि झोपड़ी में आग लगी है।देखते-देखते ही आग विकराल रूप धर ली और झोपड़ी में रखे गए कई सामान जलकर राख हो गए। झोपड़ी मे भैंस बांधे थे जो आग के पूरी तरह चपेट में आ गई और जल के मर गई। हालांकि रात काफी होने के चलते आसपास के लोगों को इकट्ठा होने में समय लगा जिनके चलते आग पर कुछ हद तक काबू पाया गया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखे सामान एवं अन्य सामग्री जलकर राख हो गई और पीड़ित को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। पशु चिकित्सक डॉ सुनील सिंह ने बताया पशुओं की मौत दम घुटने व अत्यधिक जल जाने के कारण हुई। मौके पर एसआई अशोक कुमार सरोज व ग्रामीण मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा