
श्याम सुंदर पब्लिक स्कूल बढ़ैया चौक मे मनाया गया 74 गणतंत्र दिवस
गोरखपुर उत्तरप्रदेश// गोरखपुर पीपीगंज मे श्याम सुंदर पब्लिक स्कूल मंगरू चौराहा बढ़ाया रोड पीपीगंज के छात्र एवं छात्राओं द्वारा करीब 2 किमी तक गणतंत्र दिवस के
अवसर पर प्रभात फेरी निकला गया। स्कूल परिसर में स्कूल संस्थापक राम नवमी साहनी के माता पिता जी ने सरस्वती पूजन कराए और बच्चो ने मा का आशीर्वाद लिया।प्रबंधक अमृत लाल सिंह ने बड़े उत्साह के साथ बच्चो एवं अध्यापक अध्यापिकाओं को गणतंत्र दिवस की शुभ कामना दिए। प्रभारी प्रधानाचार्या पूर्णिमा पांडेय के नेतृत्व में प्रभात फेरी निकला गया।स्काउट गाइड प्रभारी ममता यादव एवं स्काउट प्रभारी अरुण श्रीवास्तव ने बच्चो को स्काउट के लिए बहुत ही सुसंगठित तरीके प्रशिक्षण कराए थे। सुमन गौड व स्कूल स्टाफ का सहयोग बहुत ही सराहनीय रहा।
राजेशसिन्हा