
हनुमत नगर क्रिकेट क्लब ने जीता फाइनल मैच
गोरखपुर पीपीगंज में हनुमत नगर क्रिकेट क्लब व सुजायन चौराहा के बीच फाइनल मैच खेला गया। मैच बड़ा ही रोमांचक रहा हनुमत नगर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 56 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सुजायन चौराहा की टीम महज 36 रन पर ही ढेर हो गई। जिससे हनुमत नगर क्रिकेट क्लब 20 रनों से विजेता घोषित हुए। जिसके मुख्य अतिथि सुरेंद्र नाथ यादव राजेश मद्धेशिया उर्फ राजू पीएन श्रीवास्तव एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले मनोज गुप्ता रहे। संरक्षक के रूप में विपिन मद्धेशिया विशाल नेवी विशाल मद्धेशिया पूर्व प्रधान चंद यादव पुष्कर सूरज मद्धेशिया भीम अग्रहरि शुभम जयसवाल जितेंद्र वर्मा अखिलेश विजय विनय राहुल आदि लोग रहे। एंपायर के रूप में संगम चौबे दुर्गेश अग्रहरी एवं नीरज शाही रहे। मैन आफ द मैच अखिलेश को दिया गया एवं मैन ऑफ द सीरीज नवनीत मद्धेशिया के नाम रहा।कॉमेंटेटर की जिम्मेदारी बलदेव अग्रहरी एवं विशाल मद्धेशिया ने संभाली।
राजेश सिन्हा