
अपना कोटा पूरा कर ले, इस दिन रहेंगी जिले की सभी शराब की दुकानें बंद, आदेश जारी
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर फैजाबाद स्नातक चुनाव को देखते हुए शराब की दुकानें और भांग की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी।जिसके लिए प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। उस दिन सभी मदिरा दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी महेंद्र नाथ सिंह ने बताया की गोरखपुर जनपद की समस्त देशी शराब ,विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, मॉडल शॉप,भांग की दुकानों,एफ0एल0-6 / 7 बार अनुज्ञापन तथा डिनेचर्ड स्प्रिट के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन एफ0एल0-16 / 17, मिथाईल अल्कोहल के एम0ए0-2 व एम0ए0-4 थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन दिनांक 28-01-2023 शाम 04 बजे से लेकर 30-01-23 शाम 04 बजे तक बन्द रखी जायेंगी। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को किसी प्रकार के प्रतिफल/अभिकर में छूट आदि देय नहीं होगी।