प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी जल शाखा प्रभारी पर मेहरबान शहर की जनता हो रही परेशान
कोरिया जिला के मनेंद्रगढ़ नगर पालिका की यदि हम इन दिनों बात करें तो जहां भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा के द्वारा लगातार विरोध जताया जा रहा है। वही आपको बता दें कि प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी इसहाक खान के द्वारा मनेंद्रगढ़ शहर की चरमराई जल व्यवस्था दुरस्त करने के लिए नए प्रभारी के रूप में सहायक राजस्व निरीक्षक अमजद खान को नियुक्त किया गया है लेकिन आपको बता दें कि जल शाखा का प्रभारी इन दिनों अपने दायित्वों से बचते हुए प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी की सेवा में दिन रात लगे रहते हैं सूत्रों की माने तो जल शाखा प्रभारी के द्वारा जल शाखा परिसर में एक दिन भी जल स्वच्छता को लेकर निरीक्षण नहीं किया जाता है । बल्कि जल शाखा के नाम पर कई फाइल चलाकर अपने ढंग से मनमर्जी शासकीय राशि एठी जा रही है। जबकि अपने स्थान पर एक ठेका श्रमिक कर्मचारी को बैठाकर पानी शुद्धिकरण के नाम पर चूना जमकर डलाया जा रहा है। जिसकी वजह से लोगों के स्वास्थ्य के साथ भी खुलेआम खिलवाड़ हो रहा है।
वही सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी एक सहायक राजस्व निरीक्षक पर इतना क्यों मेहरबान है । कि नगरपालिका के कई जिम्मेदार स्थानों पर सिर्फ एक ही कर्मचारी को प्रभार दिया जा रहा है क्या नगर पालिका में ऐसे कोई कर्मचारी नहीं है । जो विभागीय कार्य करने में सक्षम हो शहर में चर्चाओं का भी दौर जारी है छुपी जुबान में लोग फर्जी फाइल चलाकर शासन के लाखों रुपए गबन करने की बात कह रहे हैं। अब यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा की मनेंद्रगढ़ नगर पालिका में नोटशीट के माध्यम से कितनी राशि का आहरण किया गया है । और जमीनी स्तर पर कितने काम हुए हैं।
सबसे बड़ी बात देखने को यह मिला रही है कि जल शाखा परिसर में एक भी प्रशिक्षित कर्मचारी नियुक्त नहीं है । जिसकी वजह से पानी शुद्धिकरण के लिए मिलाया जा रहा रसायन पदार्थ लोगों को गंभीर बीमारियों का भी जन्म दे रहा है । पानी व्यवस्था को लेकर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेंद्र पटवा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मनेंद्रगढ़ एसडीएम नयनतारा सिंह तोमर को आज ज्ञापन सौंपते हुए शहरवासियों के सेहत के साथ हो रहे खिलवाड़ एवं सप्लाई में दिया जा रहा पानी की भी जांच करने की मांग की है।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़