एफ पी ओ एवं बीज विक्रेताओं हेतु प्रशिक्षण आयोजित
गोरखपुर उत्तरप्रदेश // पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, गोरखपुर। महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी, गोरखपुर में राष्ट्रीय बीज निगम द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बीज निगम के आर एम असीम गंगवार ने कार्यक्रम के आरंभ में कहा कि औद्योगिक विकास, सड़क निर्माण, पारिवारिक बंटवारे में मकान निर्माण तथा अन्य विकास परियोजना में खेती की जमीन कम हो रही है जनसंख्या बड़ रही है। देश के सभी नागरिक को योजना उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सरकार, वैज्ञानिक, कृषि विभाग एवं कृषक भाइयों की है यह तब संभव है जब वैज्ञानिक तकनीकी उन्नत बीज का तथा नवीन कृषि यंत्र प्रयोग कर खेती करे तभी उत्पादन बढ़ेगा । देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। गोष्ठी में केंद्र के अध्यक्ष डॉ विवेक प्रताप सिंह ने एफ पी ओ के उद्देश्य एवम आय संवर्धन की जानकारी दी। डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने प्राकृतिक खेती पर विस्तार से जानकारी दी। डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने सब्जी की खेती एवं बागवानी की जानकारी दी। राष्ट्रीय बीज निगम के उत्पाद की गुणवत्ता, विपणन आदि का खाद्यान्न उत्पादन में क्या महत्व है इसकी जानकारी डॉ सचिन पवार, डॉ पुष्कर सक्सेना एवं उमेश मिश्रा द्वारा दी गई। राष्ट्रीय बीज निगम देश के सभी क्षेत्रों में बीज उत्पादन, विपणन, व्यापार कर देश में खाद्यान्न उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देता है। बायर कंपनी के आशुतोष सिंह ने बायर के उत्पाद एवं प्रयोग तथा लाभ की जानकारी दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ विवेक प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया एवं सभी का स्वागत राष्ट्रीय बीज निगम के क्षेत्र प्रबंधक डॉ योगेंद्र यादव ने किया। कार्यक्रम संचालन पूर्व अपर जिला कृषि अधिकारी रामाधार यादव द्वारा किया गया। गोष्ठी में प्रगतिशील कृषक एवं एफपीओ के डायरेक्टर विष्णु प्रताप सिंह, विपिन यादव, आनंद वर्धन त्रिपाठी, भगवानदास, सीमा पांडे, वेद व्यास आदि सहित 100 से अधिक की संख्या में कृषक विक्रेता एवं एफपीओ के संचालक सदस्य उपस्थित रहे।
संपादक-राजेश सिन्हा