पी आर के एस के संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महाप्रबंधक से मिला
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ संयुक्त मंत्री आर पी भट्ट महाप्रबंधक को बताया कि उनका संघ नेशनल फेडरेशन ऑफ इंडियन रेलवे मेन से संबद्ध है। जब भी कोई विभागाध्यक्ष, रेलवे बोर्ड का अधिकारी या महाप्रबंधक यांत्रिक कारखाने में दौड़ा करते हैं । कारखाना प्रशासन इस बात की पुरजोर कोशिश करता है, कि पी आर के एस को कर्मचारियों की बात रखने से रोका जाए ।
उन्होंने महाप्रबंधक को इस कारखानें की स्थापना से लेकर आज तक की इसकी उपलब्धियों को बताया उन्होंने कहा, कि यह कारखाना पूर्वांचल की धरोहर है।
आर पी भट्ट ने कहा कि इस कारखाने के कर्मचारी अपनी मेहनत से देश के उत्पादन में योगदान देते हैं जिससे देश की अर्थव्यवस्था की गाड़ी रफ्तार से दौड़ती है ।आर पी भट्ट ने महाप्रबंधक के समक्ष बताया कि बहुत दिनों से कारखाना कर्मचारियों का इंसेंटिव भत्ते का भुगतान लम्बित है और इसमें सबसे अधिक दिक्कत सीनियर एकाउंट्स अधिकारी पैदा करते हैं । मुख्य कारखाना प्रबंधक के आदेशों की अनदेखी करते हैं, जिसके चलते औद्योगिक अशांति का खतरा बना रहता है ।
उन्होंने यांत्रिक कारखाने में ट्रेड टेस्ट कैलेंडर जारी तथा रेलवे बोर्ड द्वारा जारी इम्प्लाइज चार्टर को लागू करने की अपील किया ।
उन्होंने महाप्रबंधक को बताया, कि जो कर्मचारी दिसंबर और जनवरी में सेवा निवृत्त हुए हैं, उनके अंतिम माह के वेतन का भुगतान अभी तक नहीं हुआ है, जिसपर महाप्रबंधक ने नाराजगी व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के मामलों को तत्काल निस्तारित किया जाए ।
आर पी भट्ट ने प्रतिनिधिमंडल को समय देने के लिए आभार व्यक्त किया ।
संपादक-राजेश सिन्हा