
भगवान भरोसे चल रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फोन से हो रहा इलाज
कोरिया जिला में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कलेक्टर श्याम धावडे के द्वारा जहां लगातार ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है । वही मनेंद्रगढ़ का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों जमकर लापरवाही देखने को मिल रही है और इसका खामियाजा ग्रामीण क्षेत्र व शहरी क्षेत्र से पहुंची गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से लोग समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इस आशय के साथ पहुंचते हैं कि शायद उनको उचित स्वास्थ्य लाभ मिल जाए । लेकिन डॉक्टर साहब को तो प्राइवेट प्रैक्टिस से ही फुर्सत नहीं है। महोदय के कार्यालय में बाहर हमेशा ताला लटकता नजर आता है। और ग्रामीण क्षेत्र से आए लोगों को डॉक्टर साहब के आने का इंतजार किसी किसी दिन सुबह से शाम तक करना पड़ जाता है। यदि मरीज को बहुत जल्दी और गंभीर हालत में हुआ तो किसी कर्मचारी से डॉक्टर साहब के आने की जानकारी लेता है तो उसे चुपचाप डॉक्टर साहब के निवास स्थान भेज दिया जाता है जहां डॉक्टर साहब मनमौजी हिसाब से सुविधा शुल्क लेकर मरीज का इलाज करते हैं जिससे स्पष्ट होता है कि मनेंद्रगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इन दिनों स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है।
राशन कार्ड धारियों को भी नहीं मिल रहा फ्री सुविधा– भले ही छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार राशन कार्ड धारियों को फ्री इलाज की सुविधा मुहैया करा रही हो लेकिन मनेंद्रगढ़ में पहुंचे गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों को आज भी ब्लड टेस्ट व अन्य चेकअप में मोटी रकम देना पड़ रहा है जो एक गरीब जनता के लिए बोझ साबित हो रहा है। और गरीब जनता उपचार नहीं कराने के बजाए छुटपुट की दवा खा कर स्वास्थ्य में सुधार करना चाह रही है ।और फिर इसका खामियाजा लोगों को यह भुगतना पड़ रहा है कि धीरे-धीरे मरीज और अधिक बीमारी से ग्रसित हो जाता है पैसा ना होने की वजह से इलाज नहीं करा पाता और फिर मौत के मुंह में समा जाता है। कोरोना काल में वैसे भी लोग आर्थिक तंगी से परेशान हो चुके है और स्वास्थ्य विभाग की ऐसी लापरवाही अब धीरे-धीरे करके लोगों के लिए मुसीबत बनी जा रही है
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़