परीक्षा पे चर्चा कार्यशाला का हुआ आयोजन,
टाइम मैनेजमेंट और बेहतर लेखन शैली से अच्छे अंक ला सकेंगे – प्रो युगेन्द्र
बेमेतरा। विगत दो वर्षों से कोरोना के चलते ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गयी थी, लेकिन इस वर्ष ऑफलाइन परीक्षा आयोजित किया जाना है। जिसे लेकर विधार्थियो में भय औऱ चिंता का माहौल है। जिसके चलते प्राचार्य डॉ डी डे के निर्देशन में शासकीय लक्ष्मण प्रसाद वैद्य कन्या महाविद्यालय में एकदिवसीय परीक्षा में चर्चा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहाँ प्रोफेसर युगेंद साहू ने छात्राओं को परीक्षा की तैयारी से लेकर टाइम मैनेजमेंट औऱ बेहतर लेखन शैली के टिप्स दिये। साथ ही इस मौके पर प्रो साहू ने बताया कि 13 मार्च से दुर्ग विश्विद्यालय की परीक्षा आयोजित किया जाना है। वही 2 साल के बाद ऑफलाइन मोड़ में परीक्षा आयोजित होनी हैं। जिससे छात्रों को परीक्षा को लेकर कई तरह की शंकाओ का सामना करना पड़ रहा है। इन्ही शंकाओं को दूर करने कार्यशाला का आयोजन किया गया ताकि परीक्षार्थियों निश्चिंत होकर परीक्षा दे सके। इसके साथ ही छात्रों को तैयारी को लेकर टिप्स भी दिए गए।
संपादक-राजेश सिन्हा