खाद्य विभाग की वन नेशन वन कार्ड ई-पॉस यूजर मैनुअल स्किम के तहत शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालकों की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई संपन्न।
कोरिया :- केन्द्र सरकार की आम जनो को लाभ पहुंचाने के लिए चल रही बहु उद्देशीय योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार की खाद विभाग ने इस महत्वकांक्षी योजना वन नेशन वन कार्ड ई-पास यूजर मैनुअल स्कीम के तहत आज कोरिया जिला मुख्यालय स्थित कलेक्टर सभागार में बैठक रखी गई। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों को सही मात्रा व उचित मूल्य में राशन प्रदान करने हेतु सभी दुकान संचालकों को प्रशिक्षण दिया गया जिसमेंं केन्द्र व राज्य सरकार के द्वारा हितग्राहियों को प्रदाय की जाने वाली खाद्य सामग्रियों का संपूर्ण भारत में कहीं भी उठाव कर सकें इस बहुउद्देशीय योजना को बनाने का उद्देश्य विश्व में फैली वैश्विक महामारी को देखते हुए लिया गया जिसमें इस महामारी के दौरान स्थानीय लोगों के साथ साथ अप्रवासी लोगों पर भी पड़ा जो कि अपने जीवन का यापन करने हेतु एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश में कार्य कर रहे हैं इस योजना के संचालित हो जाने से अब कोई भी हितग्राही किसी भी राज्य व किसी भी दुकान से कोर पीडीएस कि मेरी मर्जी स्कीम के तहत अपने राशन का उठाव कर सकता है। इस प्रशिक्षण में जिला खाद्य अधिकारी व्हि एन शुक्ला,, बैकुंठपुर खाद्य निरीक्षक शुभा गुप्ता, चिरमिरी खाद्य निरीक्षक श्याम ठाकुर,, सहायक प्रोग्रामर विक्की यादव साथ ही शहरी पीडीएस दुकान संचालक चिरमिरी, बैकुंठपुर, मनेंद्रगढ़ मौजूद रहे।
राजेश सिन्हा
खबर जागरण न्यूज़