
गोरखपुर एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी, आधा दर्जन से अधिक युवकों से लूटे 20 लाख, जॉइनिंग लेटर भी निकला फर्जी
गोरखपुर पीपीगंज एम्स में नौकरी लगवाने के नाम पर सात युवकों से 20 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी ने इन युवकों से रुपये भी लिए और दो स्कूटी भी ले लीं। फिर फर्जी जॉइनिंग लैटर व अन्य दस्तावेज तैयार कर इन्हें दे दिए। जब ये गोरखपुर एम्स पहुंचे तो ठगी का पता चला। पुलिस को ये शिकायत पीपीगंज के रहने वाले युवक दुर्गेश कुमार पुत्र जगदीश गौड़ सहित कई अन्य युवकों ने दी है। कुछ दिन पहले रहमान पुत्र मोहर निवासी राखूखोर थाना कैंपियरगंज गोरखपुर एम्स में नौकरी के नाम पर एक परिचित ने मुलाकात कराई थी। अपने आप को एम्स में फील्ड ऑफिसर बताकर ड्राइवर के पद खलासी इत्यादि पदों पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुछ पैसे नगद कुछ खाते मंगवा कर सभी पीड़ितों से ले लिया। दुर्गेश कुमार गौड़ पुत्र जगदीश आजाद नगर पीपीगंज वीरेंद्र कंवर पुत्र भुनेश्वर प्रसाद विकास नगर कॉलोनी गोरखपुर दशरथ यादव पुत्र पांचू रावत गंज रविंद्र और पुत्र केसरी प्रसाद आजाद नगर दिनेश गांव पुत्र केसरी आजाद नगर पीपीगंज व अन्य ठगी के शिकार हुए हैं। इसी सदमे में वीरेंद्र गौड के माता पिता हृदयाघात से दोनों की मौत हो गई। थानाध्यक्ष पीपीगंज दीपक सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।