उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के द्वारा संविदा ड्राइवर भर्ती का भरोहियां ब्लॉक में किया गया आयोजन
गोरखपुर पीपीगंज भरोहियां ब्लॉक सभागार में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम के द्वारा संविदा पर होने वाले ड्राइवर भर्ती का कैंप लगाया गया। ब्लॉक वाइज भर्ती परिवहन विभाग के द्वारा 10 बजे दोपहर 1 बजे तक किया गया। चयन प्रक्रिया को लेकर ए आर एम महेश पांडे ने बताया 30 आवेदन अभ्यर्थियों के द्वारा किया गया था जांच के उपरांत 25 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र सही पाए गए।भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को आठवीं पास,दो वर्ष पुराना हेवी लाइसेंस व लंबाई 5 फिट 3 इंच होना अनिवार्य है। चयनित अभ्यर्थियों को कानपुर मे टेस्ट में सफल होने के उपरांत चयन किया जाएगा। महेश चंद ए आर एम के नेतृत्व में राजेश पांडे प्रभारी परिवहन निगम गोरखपुर,ज्ञानेंद्र शुक्ला ओ ए जी फर्स्ट, विजय कुमार बीसी, रघुनाथ व अभ्यार्थी मौजूद रहे।
संपादक- राजेश सिन्हा