कक्षा 6 वीं 2023-24 में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 29 अप्रैल को
कोरिया 06 अप्रैल 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में सत्र 2023-24 में कक्षा 6 वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी-2023) कोरिया जिले के 7 परीक्षा केन्द्रों में और एम.सी.बी. जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों में आगामी 29 अप्रैल दिन शनिवार को सुबह 10ः30 से दोपहर 01ः30 बजे तक आयोजित होगी। सभी पंजीकृत अभ्यर्थी चयन परीक्षा में शामिल होने के लिए नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https//navodaya.gov.in/nvs/en/ home1 पर जाकर इस लिंक https//cbseitms.rcil.gov.in/ nvs/AdmitCard/AdmitCard के द्वारा अपना प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकते है।
उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र डाउनलोड असुविधा होने पर जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर में आकर प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकते है, परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र एवं आधार कार्ड लाना अनिवार्य है। आधार कार्ड न होने की स्थिति में अभ्यर्थी को जन्मतिथि प्रमाणित करने वाला प्रमाण-पत्र एवं कोरिया तथा एम.सी.बी. जिले का निवास प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य है। प्रवेश-पत्र में कोई त्रुटि होने पर अभिभावक जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर में व्यक्तिगत रूप से आकर संपर्क कर सकते है।
राजेश सिन्हा