स्थायी शिक्षा समिति की बैठक 08 अप्रैल को
कोरिया 06 अप्रैल 2023/जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्थायी शिक्षा समिति जिला पंचायत कोरिया की बैठक दिनांक 08 अप्रैल को दोपहर 02ः00 बजे से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया में आयोजित की गई है।
बैठक में उत्कृष्ट हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, आर.टी.ई. के संबंध, छात्र तथा छात्राओं के जाति, निवास एवं आय प्रमाण पत्र के संबंध में, आदिवासी विकास विकास विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं, समग्र शिक्षा की योजनाओं, एकल शिक्षकीय एवं शिक्षक विहिन विद्यालयों की व्यवस्था, माध्यमिक शाला से हाई स्कूल एवं हाई स्कूल से हायर सेकेण्डरी स्कूल में उन्नयन एवं सभापति की अनुमति से अन्य विषयों पर चर्चा की जायेगी।