खेत में लगी आग से फसल जलकर हुई राख किसान देखकर होते रहे परेशान
गोरखपुर जनपद के नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 5 वीरबहादुर नगर (तिघरा-भैयाराम) गांव के बीच में आग लगने के कारण किसानों कि गेंहू की फसल जलकर राख हुई
प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह लगभग 10:30 बजे के आसपास आग लगी जो कुछ ही समय में विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग काफी फैल चुकी थी। जिसकी सूचना पुलिस विभाग, फायर बिग्रेड और हल्का लेखपाल छांगुर प्रसाद सहित उपजिलाधिकारी कैंपियरगंज को दी गई। जिसमें मौके पर पुलिस और हल्का लेखपाल पहुंच गए जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ देर बाद पहुँची तब तक ग्रामीणों ने अपने खेत में रखें डीजल इंजन से पानी चला कर आग पर नियंत्रण करने की नाकाम कोशिश की। रामसमुझ यादव का सिवान में रखा हुआ भूसा इसी आग की चपेट में जलकर खाक हो गया। वही आग की सूचना आरपीएफ नकहा को भी दी गई।
जिससे रेलवे प्रशासन भी सतर्क हो गया क्योंकि गोरखपुर नौतनवा रेल खंड के पीपीगंज रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पहले आग लगी थी। जो रेलवे लाइन के पास ही थी। गनीमत रही इस हादसे में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ। रेल कर्मचारी सहित अन्य विभाग के कर्मचारी रेलवे लाइन के आसपास लगी आग को बुझा कर राहत की सांस ली।