अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पीपीगंज इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा बापू इंटर कॉलेज पीपीगंज में ज्ञापन सौंपा गया
गोरखपुर पीपीगंज बापू इंटर कॉलेज में अभिभावक शिक्षक संघ का नियम विरुद्ध गठन कर गैर कानूनी ढंग से रु 500 प्रति छात्र की अवैध वसूली की जा रही है। विद्यार्थियों से जबरन पीटीए के नाम पैसा लिया जा रहा है, जबकि नियमानुसार देखा जाय तो यह शुल्क स्वैक्षिक है। मगर ऐसे शुल्क को सभी कक्षा अध्यापकों के माध्यम से जबरन विद्यार्थियों से लिया जा रहा है। विद्यार्थी इस समस्या से जूझ रहे हैं। इसके अलावा भोजनालय में शुद्ध भोजन न बनने की वजह से वहा भोजन नही कर रहे हैं।
विद्यालय प्रशाशन सिर्फ धन उगाही का कार्य तेजी से कर रहा है न तो प्रयोगशाला नियमित चल रही है न पुस्तकालय कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। सभी अभिभावक विद्यालय प्रशाशन के इस तानाशाही रवैए से परेशान हैं।
विद्यार्थियों की इन समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने बापू इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व उपजिलाधिकारी कैंपियरगंज को ज्ञापन सौंपा व त्वरित रूप से चल रहे वसूली अभियान को बंद कराने की मांग की। इस दौरान जिला संगठन मंत्री रंजीत जी, सिप्पू मल्ल,नगर मंत्री गुलशन रावत, जिला संयोजक अनन्य मल, अमित सिंह, राहुल, कृष्णा जायसवाल अमित मौर्य अमन गौड़ समेत परिषद के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
राजेश सिन्हा 8319654988