
स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन गोरखपुर के तत्वधान में यांत्रिक कारखाना पूर्वोत्तर रेलवे के मेन गेट पर ज्योतिबा फूले एवं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती संयुक्त रूप से मनाई गई
गोरखपुर जोनल अध्यक्ष अमरजीत प्रसाद ने कहा कि बाबा साहब एक सामाजिक नेता के साथ साथ श्रम सुधारक भी थे उन्होंने मजदूरों के सुधार में बहुत काम किए जिसमें 14 घंटे के बजाय 8 घंटे का प्रावधान,कारखाना अधिनियम,प्रसूति लीव,सिंक लीव का अधिकार दिलाया। इसलिए बाबा साहब को मजदूरों का मसीहा कहा जाता है।एस आर बी के यू जोनल मंत्री एवं मुख्य अतिथि एनके सिंह ने कहा कि डॉ अंबेडकर ने ज्योतिबा फूले के मिशन को आगे बढ़ाते हुए विधवा विवाह,स्त्री शिक्षा,एवं उन तमाम तमाम महापुरुषों के विचारों को संविधान में अधिकार देकर आगे बढ़ाया। जोनल मीडिया प्रभारी इं आनन्द कुमार ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर ने कहा था कि जब तक मजदूरों का नेता मजदूरों के बीच का नहीं होगा तब तक आपके अधिकार नहीं मिलेगा ।हमारे युवा कर्मचारियों पर नई पेंशन योजना धोकर बुढ़ापे का सहारा छीन लिया इसलिए साथियों आपका नेता भी नई पेंशन वाला होना चाहिए क्योंकि वही आपके दर्द समझता है। कारखाना अध्यक्ष कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ बनाई गई। सहायक मंत्री अश्वनी कुमार ,विजय कुमार व्यास, बाबूलाल जी,दुर्गेश मद्धेशिया, दीपक यादव, दूधनाथ , रामविलास कनौजिया, महेश राज पासी, कर्ण कुमार, कन्हैया लाल, जनार्दन चौहान, दिनेश यादव,मनीष कुमार मौर्य,अनिल कुमार यादव, लालचंद राम, ओमप्रकाश,अवधेश कुमार,व आदि लोग उपस्थित रहे।