गोरखपुर द्वारा जैव उर्वरक के प्रयोग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
किसानों को निशुल्क जैव उर्वरक का किया गया वितरण
गोरखपुर उत्तरप्रदेश// पीपीगंज महायोगी गोरखनाथ कृषि विज्ञान केंद्र, चौकमाफी में कृभको, गोरखपुर द्वारा जैव उर्वरक का प्रयोग विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए क्षेत्रीय अधिकारी अखंड चतुर्वेदी ने मृदा स्वास्थ्य की महत्ता को बताते हुए जैव उर्वरक के बारे में बताते हुए किसान बंधुओं को अवगत कराया कि फसलों में उनकी जरूरत एवं समय के हिसाब से सही मात्रा में उर्वरक का प्रयोग किया जाना चाहिए साथ ही मृदा जांच के आधार पर उर्वरक प्रबंधन करना लाभप्रद होता हैं इसी क्रम में किसान बंधुओं को लीफ कलर चार्ट तथा क्लोरोफिल मीटर जैसी तकनीक की भी किसानों को जानकारी दी तथा उनके फायदे के बारे में बताया। जैव उर्वरक के प्रयोग के तरीके जैसे मृदा उपचार, बीज उपचार तथा कंद व जड़ उपचार के बारे में भी विस्तार से बताया। केंद्र के मृदा वैज्ञानिक डॉ संदीप प्रकाश उपाध्याय ने जैव उर्वरक से मृदा में जो पोषक तत्व पौधों को उपलब्ध नहीं हो पाते उनको यह जैव उर्वरक आसानी से पौधे को उपलब्ध करा देते हैं तथा मृदा में उपस्थित फसल अवशेषों को भी अपघटित कर उनसे पोषक तत्व उपलब्ध कराते हैं साथ ही यह मृदा एवं बीज शोधन का कार्य भी करते हैं। केंद्र के उद्यान वैज्ञानिक डॉ अजीत कुमार श्रीवास्तव ने किसान बंधुओं को जैव उर्वरक विक्रय केंद्रों जैसे सरकारी कृषि रक्षा इकाई, ब्लॉक, कृभको विक्रय केंद्र के केंद्रों की भी जानकारी दी गई। केंद्र के इंचार्ज प्रमुख डॉ विवेक प्रताप सिंह के द्वारा उर्वरकों के असंतुलित मात्रा के दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया l उन्होंने बताया कि हरित क्रांति के बाद सघन कृषि पद्धतियों एवं अधिक पोषक तत्व ग्रहण करने वाली प्रजातियों के कारण समय के साथ मृदा में विभिन्न पोषक तत्वों की कमी हो गई है अतः खेत में पोषक तत्वों की क्षतिपूर्ति, ऊपरी मृदा का नुकसान रोकने, जैवांश की मात्रा बढ़ाने के लिए समेकित पोषक तत्व प्रबंधन प्रणाली को अपनाने के बारे में विस्तार से बताया । केंद्र के गृह वैज्ञानिक श्रीमती श्वेता सिंह द्वारा पोषण आहार के संबंध में किसान बंधुओं को जागरूक करते हुए पोषण आहार वाटिका की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक, कृभको श्री ए के सिंह के द्वारा जैव उर्वरकों का फसलों पर प्रभाव एवं उपयोगिता के बारे में किसान बंधुओं को जानकारी दी गई एवं इसके लाभ के बारे में भी बताया साथ ही कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के बारे में भी किसानों । सभी किसानों को निशुल्क जैव उर्वरक का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर केंद्र के अवनीश कुमार सिंह, शुभम पांडे सहित ग्राम चौकमाफी, बरहटा, राखुखोर, रसूलपुर चकिया, ठकुरापार, हरपुर से 70 से अधिक महिला एवं पुरुष किसान उपस्थित थे।
राजेश सिन्हा 8319654988