
डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने डॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति को अपनी रचित पुस्तक को सप्रेम भेंट किया
गोरखपुर आईजीएल के प्रबंधक प्रशासन,विधि एवं जनसंपर्क डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने आज सुबह डॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ जेपी पाण्डेय जी के आवास पर जाकर अपनी स्वरचित ऑफिस एडमिनिस्ट्रेशन एंड फैक्ट्री मैनेजमेंट पर आधारित किताब को सप्रेम भेंट किया। कुलपति डॉ जय प्रकाश पांडे जी को बधाई देते हुए कहा की आपने अपने ज्ञान व प्रशासनिक क्षमता से पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है।आप एशिया के सबसे बड़े डॉ॰ ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त हुए है यह हम सबके लिए गौरव का विषय है। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने अपनी किताब पर प्रकाश डालते हुए कहा की इस पुस्तक में आफिस एवं फैक्ट्री के प्रशासनिक विभाग के समस्त कार्यों को सरल तरीके से समाहित गया है।जिससे सभी को समझने एवं अध्ययन में सुगमता हो।आशा व्यक्त किया की यह पुस्तक एमबीए करने वाले छात्रों एवं फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारियों को उनके कार्यों को संपादित करने में बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। डॉ सुनील कुमार मिश्रा को किताब लिखने एवं भेंट करने हेतु कुलपति डॉ जेपी पांडे जी ने बहुत धन्यवाद दिया और कहा की आगे भी आप इस क्रम को बनाए रखे।इसके साथ ही उन्होंने कहा की निसंदेह यह पुस्तक छात्रों का मार्गदर्शन करेगी और उनके कार्यों में सहायक सिद्ध होगी। कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पांडे जी से मिले इस स्नेह के लिए डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने उनका ह्रदय से धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद भी लिया। डॉ सुनील कुमार मिश्रा ने पुस्तक के विमोचन के मौके पर आईजीएल के बिजनेस हेड एस के शुक्ल जी को भी धन्यवाद देते हुए कहां की यह सब उनके आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन से ही संभव हो रहा है।