
रात में आयी आधी से गरीब का आशियाना हुआ ध्वस्त
गोरखपुर उत्तरप्रदेश// गोरखपुर नगर पंचायत पीपीगंज के वार्ड नंबर 2 कमाल अहमद पुत्र समसूल कमर मास्टर रोल पर सफाई कर्मी का रिहायशी झोपड़ी आधी में उजड़ जाने से झोपड़ी मे रखा हुआ सारा सामान खराब हो जाने से लाखों की क्षती हो गई । मौके पर वार्ड नंबर 2 के सभासद रामानंद दाढ़ी वाले के द्वारा बताया गया की उप जिलाधिकारी कैंपियरगंज को अवगत कराया गया। हल्का लेखपाल शुभम तिवारी मौके पर जांच कर हर संभव मदद कराने का आश्वासन दिया है।साबिर अली, काबीर अली, आस मोहम्मद, नासिर अली, यासीन,सब्बो व अन्य की झोपड़ी गिर जाने से दैनिक उपयोग का सारा सामान भी बर्बाद हो गया। सभी लोगों ने बताया खाने पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
राजेश सिन्हा 8319654988