
नवांगतुक पुलिस अधीक्षक ने एमसीबी जिले की थामी कमान क्या अवैध कारोबारियों पर पुलिस कसेगी शिकंजा
काफी समय एक ही थाना चौकियों में जामे प्रभारियों की संरक्षण में चल रहा यह खेल ……….
एमसीबी// मनेंद्रगढ़- चिरिमिरि-भरतपुर जिला में इन दिनों अवैध गोरख धंधा करने वालों का गढ़ बनता जा रहा।
चाहे चिरमिरी क्षेत्र में अवैध कोयला कबाड़ या अवैध शराब तस्करी की बात करें या फिर मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय के होटलों में बिकने वाली अवैध शराब या खुलेआम चल रहे जुआ सट्टा का खेल या फिर नशीली दवाओं के साथ मादक पदार्थ गांजा की बात करें तो इन दिनों बड़ी आसानी से सभी जगह खुलेआम बिक रहा है जिसकी वजह से अब बूढ़े जवान युवा वर्ग की पीढ़ी इसकी चपेट में आ रहे हैं जिसकी वजह से कोई न कोई जिंदगी या परिवार आए दिन बिखरते देखने को मिल रहा है। यदि हम सट्टा जुआ की बात करें तो पुलिस के हाथ गिने-चुने लोगों तक ही पहुंच पा रहे हैं
जबकि खाईवाल आज भी पुलिस की इस कार्रवाई से आछूते हैं जब भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के अवैध गोरख धंधे करने वालों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जारी किए जाते हैं तो पुलिस के द्वारा खानापूर्ति करने के लिए उन लोगों को पकड़कर आसानी से जेल भेज दिया जाता है जिनकी पहुंच थाना चौकियों से दूर रहती है खाईवालों की पकड़ वर्तमान में इतनी मजबूत हो चुकी है कि पुलिस उन पर कार्रवाई करना अपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रही है।
जिले में पुलिस विभाग की चरमराई कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सर्जरी जरूरी – नवांगतुक पुलिस अधीक्षक आने के बाद अब लोगों के चेहरों में मुस्कान देखने को मिल रही है सभी को उम्मीद है कि अब चौकी थानों में काफी समय से तैनात प्रभारियों की सर्जरी जरूर होगी क्योंकि बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए समय-समय पर प्रशासनिक सर्जरी होना बहुत जरूरी है क्योंकि जब काफी समय से एक ही थान चौकियों पर प्रभारी या पुलिस के जवान तैनात रखते हैं तो स्वभाविक सी बात है कि माफियाओं से इनकी पकड़ मजबूत हो जाती है और फिर यही वजह है कि संबंधित कारोबारियों का गढ़ बन जाता है मनेंद्रगढ़ जिला मुख्यालय से लेकर कई थाना चौकियों में काफी समय से प्रभारियों की पकड़ मजबूत होने की वजह से प्रशासनिक सर्जरी नहीं हो सकी है जिसकी वजह से अब लगातार अवैध शराब तस्करी के साथ-साथ जुआ सट्टा जैसे खाई बालों का गढ़ संबंधित क्षेत्र बन जाता है जिसमें अधिकांश लोग लालच में आकर अपनी घर गिरस्ती सब बर्बाद कर डालते हैं। जिला मुख्यालय से लेकर अधिकांश क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है जहां अवैध शराब तस्करी के साथ-साथ जुआ सट्टा जैसे गोरखधंधे जोरों पर फल फूल रहे हैं इसकी वजह सिर्फ यही है कि खाईवालों की थाना चौकियों में पकड़ इतनी मजबूत हो जाती है कि लाख शिकायतों के बाद इन पर कार्रवाई नहीं हो पाती है बल्कि पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को कुछ छोटे-मोटे सटोरियों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति कर ली जाती है।
क्या पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए करेंगे प्रशासनिक सर्जरी – नवांगतुक पुलिस अधीक्षक के पदभार ग्रहण करते ही अब लोगों में एक अलग सी खुशी देखने को मिल रही है। लोगों को उम्मीद है कि पुलिस अधीक्षक के द्वारा अब जिले में हो रहे अवैध गोरखधंधे व सट्टा जुआ पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पदभार ग्रहण करते ही मीडिया के साथियों से रूबरू होते हुए यह बात स्पष्ट की गई है कि उनके द्वारा सभी थाना चौकी क्षेत्रों की जानकारी जुटाई जा रही है यहां तक की आते ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा चिरमिरी क्षेत्र का भ्रमण किया गया है और वहां की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की जानकारी ली गई है पुलिस अधीक्षक ने थाना चौकी प्रभारियों के साथ बैठक भी की है बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अवैध गोरख धंधा करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं वही अब देखने वाली बात यह होगी कि काफी समय से थाना चौकियों में जमे थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा क्या खाईवालों पर शक्ति से कार्रवाई की जाएगी या फिर छोटे मोटे लोगों पर कार्रवाई कर थाना चौकी प्रभारियों के द्वारा खानापूर्ति की जाती रहेगी