
प्रधानमंत्री नरेन्द्र ने वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
गोरखपुर – लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारिणी के तमाम सदस्य क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य अरविंद कुमार सिंह नेतृत्व में गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर उपस्थित थे।पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के संयुक्त महामंत्री ए के सिंह ने कहा कि प्लेटफार्म नंबर -1 पर आयोजित उद्घाटन समारोह के लिए रेलवे प्रशासन ने अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए विशेष श्रेणी का पास जारी किया ।ए के सिंह ने कहा रेलवे प्रशासन ने उनके प्रयास से पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को 20 विशिष्ट श्रेणी के पास उपलब्ध कराया था ।ए के सिंह के साथ पेंशनर्स एसोसिएशन के महामंत्री वी के राय, संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार द्विवेदी, देवेंद्र प्रताप यादव, रामकृपाल शर्मा , विश्व प्रकाश मिश्र ,बिक्रम, राजेन्द्र यादव,जयप्रकाश सिंह, कुलदीप मणि , राकेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।