सड़क पर मिली बिना प्रयोग की गई सरकारी सीरिन्ज
गोरखपुर पीपीगंज तिघरा भरोहियां मार्ग पर स्थित चाय की दुकान के पास लावारिस हालत में कई दर्जन बिना प्रयोग की गई सरकारी सीरिन्ज देखने को मिला । इस संबंध में दूरभाष पर कैंपियरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया भरोहिया ब्लॉक हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं आता है। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जंगल कौड़िया प्रभारी मनीष चौरसिया ने बताया भरोहिया ब्लॉक हमारे कार्य क्षेत्र में नहीं है। प्रभारियों का ढुलमुल रवैया समझ से परे है। इस तरह से लावारिस हालत में बिना प्रयोग की गई सीरिन्ज का मिलना स्वास्थ्य महकमे सवालिया निशान खड़ा कर रहा है । अभी कुछ दिन पहले महाराजगंज जिला के पनियरा में किराने की दुकान पर भारी मात्रा में सरकारी दवाओं का मिलना बड़ा सवालिया निशान महकमे पर खड़ा कर रहा है।आखिर जिम्मेदार कब कुंभकरणी नींद से जागेंगे।