सोनहत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह ने की विधायक गुलाब कमरो से मुलाकात कर जाना स्वास्थ्य संबंधी हाल चाल,क्षेत्र के विकास व समस्याओं को लेकर हुई चर्चा….
कोरिया – सोनहत कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष सुरेश सिंह,उपाध्यक्ष शिवरतन चिकनजूरी, उपाध्यक्ष प्रेम सागर तिवारी व जनपद सदस्य कृष्णा राजवाड़े ने मनेंद्रगढ़ रेस्ट हाउस में भरतपुर सोनहत विधायक से सौजन्य मुलाकात की और विधायक गुलाब कमरो के स्वास्थ्य सम्बंधित हाल चाल जाना । बता दे कि कुछ दिनों पूर्व विधायक गुलाब कमरो अश्वश्त चल रहे थे । उपचार के बाद स्वस्थ होकर अपने कार्य क्षेत्र में वापस लौटे है।अश्वस्त होते हुए भी अपने क्षेत्र में कई विकास कार्यो की सौगात की झड़ी लगाते रहे।अब स्वस्थ्य होते ही अपने विधान सभा कार्य क्षेत्र में कई कार्यक्रम में शामिल होने की बात सामने आई है। सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिंह ने सोनहत क्षेत्र में आवश्यक विकास कार्यो को विधायक के संज्ञान में लाया है।जिस पर विधायक गुलाब कमरो ने सहमति भी जताया है। वही विधायक गुलाब कमरो का स्वास्थ्य खराब होने के कारण सोनहत क्षेत्र में कुछ दिनों से आगमन नही हुआ है।जिस पर सोनहत ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिंह ने सोनहत आने का आमंत्रित किया है।जिस पर विधायक गुलाब कमरो ने मुस्कुराते हुए हामी भरी।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़ कोरिया (छत्तीसगढ़)