कर्मचारी 10 अगस्त को पुरानी पेंशन को लेकर सांसद का घेरेलराव करेंगे
गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के अध्यक्ष माधव प्रसाद शर्मा ने संघ के केंद्रीय कार्यालय पर उपस्थित शाखा,मंडल और केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए अपील किया कि एन पी एस के आंदोलन को कारगर और असरदार बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में रेलवे कर्मचारी 10 अगस्त 2023 को संसद का घेराव करने के लिए दिल्ली कूच करें।उन्होंने कहा कि यह आंदोलन देश के युवाओं के भविष्य को सुरक्षित एवं सुनहरा बनाने में निर्णायक भूमिका अदा करेगा ।उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को पेंशन देने का जो विचार हमारे पुरखों ने किया था वो उनके जनसरोकार के प्रति प्रतिबद्धता थी, उन्हें यह मालूम था कि देश के सीनियर सिटीजंस को सेवानिवृत्त होने के बाद सामाजिक सुरक्षा की आवश्यकता पड़ेगी और इसी सोच के मद्देनजर उस योजना को अमल में लाया गया जो आगे चलकर दुनिया की सबसे बड़ी सामाजिक योजना के रूप में जानी गई।माधव प्रसाद शर्मा ने कहा कि दुनियां भर की पारिवारिक व्यवस्था के ध्वस्त होते दौर में भारत के पारिवारिक सिस्टम का बचा रहना पेंशन के चलते है ।
उन्होंने कहा कि जिस देश में परिवार एक जुट रहता है वो देश भी एकजुट रहता है, इसलिए पुरानी पेंशन व्यवस्था का बहाल होना भारत की एकजुटता के लिए आवश्यक है कि हम देश के सबसे बड़े मजदूर संगठन है इसलिए हमें ही इस संघर्ष को अंजाम तक पहुंचाना होगा ।
उन्होंने पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री सहित सभी केंद्रीय, मंडलीय और शाखा पदाधिकारियों को निर्देश दिया, कि वो कर्मचारियों के बीच जा कर उनसे संवाद करें और उन्हें अपने हक के लिए लड़ने को उत्प्रेरित करें।माधव प्रसाद शर्मा ने संयुक्त महामंत्री आर पी भट्ट को यह जिम्मेदारी दिया कि वो केंद्रीय कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के जगह जगह सम्बोधन का एक चार्ट बनाकर कर इस अभियान की शुरुआत करें।बैठक में संयुक्त महामंत्री ए के सिंह, पेंशनर्स एसोसिएशन ऑफ रेलवेज के महामंत्री बी के राय,अध्यक्ष योगेंद्र मिश्रा,देवेंद्र यादव,पूर्व प्रबंधक (लेखा) रेलवे विद्युतीकरण अमर नाथ शर्मा, आर के शर्मा, मनोज कुमार द्विवेदी, मनोज कुमार मिश्र, विश्व प्रकाश मिश्र,ओ पी सिंह, सुग्रीव सिंह, अनवर अली,अंगद यादव, दीपक चौधरी, कुलदीप मणि, , इश्वर चंद्र विद्यासागर,बिक्रम, निशांत यादव,जे पी सिंह, विवेक सिंह, अजमत उल्लाह, राम रेखा प्रसाद सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे ।