कबाड़ की दुकानों पर बिना लाइसेंस काटे जा रहे हैं वाहन
गोरखपुर पीपीगंज आसपास के इलाकों में पिछले कुछ वर्षों से कबाड़ की दुकानों के आड़ में चोरी का माल खपाया जा रहा है। लोगों की माने तो पीपीगंज के आसपास होने वाली चोरी के पीछे अपराधियों को संरक्षण कबाड़िओ के द्वारा होने की बात बताई जा रही है। इन पर किसी का नियंत्रण नहीं होने से साइकिल मोटरसाइकिल बड़े वाहन अन्य समान को कबाड़ी बिना सत्यापन के खरीद रहे है और काट रहे है।
योगेंदर अग्रहरि, रोशन ने बताया कबाड़ी की दुकान व माल गोदाम की जांच करें तो कबाड़ के आड़ में चोरी का माल खरीदने का पोल खुल जाएगी। पीपीगंज के आसपास कबाड़ की दुकानों पर मोटरसाइकिल सहित अन्य गाड़ियों के पार्ट्स आसानी से मिल जाती है। प्रशासन अगर इनका कबाड़ के दुकानों की समय-समय पर जांच कराएं तो कई चोरी की गाड़ियां का खुलासा हो जाएगा। अक्सर इन कबाड़ के दुकानों पर छोटी बड़ी गाड़ियों को काटकर कबाड़ में तब्दील कर देना कबाडिओ के बाएं हाथ का खेल है। कबाडियो के पास ना तो गाड़ी खरीदने का लाइसेंस है और ना तो काटने की प्रशासनिक अनुमति है फिर भी इन दुकानदारों के द्वारा दिन हो या रात हो यह काम बेखौफ किया जा रहा है। कबाड़ में से कीमती सामान निकालने के लिए घरेलू गैस का उपयोग खुलेआम कर रहे हैं। जिससे कभी भी बड़े हादसा होने की संभावनाएं बनी रहती है। स्थानीय लोगों ने बताया इन पर शासन प्रशासन का कोई नियंत्रण न होने से इनके हौसले बुलंद है। दिन में कम रात को कबाड़ काटने का काम निरंतर जारी रहता है।