
डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से जिले के लगभग 6 हज़ार लोगों को मिला लाभ
योजना अंतर्गत 3. 69 करोड़ तक की राशि की दी गयी मदद
कोरिया 23 अक्टूबर 2021/राज्य शासन द्वारा शुरू की गई डॉ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से सोनहत के 55 वर्षीय जगत राम को इलाज के खर्च में मदद मिली। बीते वर्ष ही उनका ऑर्थोपेडिक सर्जरी हुई जिसमें 15 हज़ार रुपये तक का खर्च आया, पर योजना के तहत उन्हें बीमा राशि की सुविधा मिली और उनका निःशुल्क इलाज हो पाया है।
इसी तरह खड़गवां के मनीष कुमार को भी ऑर्थो सर्जरी में शासन की इस योजना के तहत सहायता मिली और आज वे पूरी तरह स्वस्थ हैं। सरभोका की सुनीला साकेत को 25 जनवरी 2021 को इलाज में लगे 16 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा योजनान्तर्गत मिला।
नागरिकों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए राज्य सरकार निरन्तर प्रयासरत है। हर क्षेत्रए वर्ग के लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाने के उद्देश्य से शासन द्वारा समय-समय पर योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभान्वित किया जा रहा है। इसी क्रम में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने एवं इलाज में होने वाले व्यय में मदद करने के लिए राज्य शासन द्वारा डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना प्रारंभ की गई है।
योजनांतर्गत पात्र परिवारों को चिन्हांकित बीमारियों के इलाज हेतु गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 50 हजार से 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। जिले में वर्ष 2020 से सितम्बर 2021 तक कुल 5 हजार 976 लोगों को योजना से लाभ हुआ है और 3 करोड़ 69 लाख 53 हजार 968 रुपए की राशि की मदद की गई है।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)