गुरशीत कौर ने गीत प्रस्तुति में नगर का गौरव बढ़ाया
मनेंद्रगढ़, राष्ट्रीय कवि संगम मंच द्वारा रायपुर राम मंदिर में आयोजित राज्य स्तरीय श्रीराम काव्य पाठ प्रतियोगिता में मनेंद्रगढ़ की गुरशीत कौर ने प्रथम चार श्रेष्ठ प्रस्तुति का सम्मान अपने नाम करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता दिल्ली के लिए चयनित कर ली गई. 23 अक्टूबर को रायपुर मे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले से चुने गए 110 प्रतिभागी कलाकारों की कठिन प्रतिस्पर्धा में गुरशीत द्वारा राज्य प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रस्तुति देकर अपना स्थान बनाते हुए आगामी माह 15 दिसंबर को दिल्ली मे आयोजित प्रतियोगिता हेतु अपना स्थान सुरक्षित कर लिया.
ज्ञातव्य है कि गुरशीत अंचल के सुपरिचित शास्त्रीय एवं सुगम संगीत गायक सरदार हर महेंद्र सिंह की सुपुत्री है. उन्होंने खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से संगीत स्नातक की शिक्षा ग्रहण की है. नगर के उभरते चर्चित कवि गौरव अग्रवाल की भगवान श्री राम के व्यक्तित्व की पृष्ठभूमि पर लिखे चर्चित गीतकी अलग-अलग स्तर पर प्रस्तुतियां देकर गुरशीत ने इसे राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचा दिया है. संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान, मनेंद्रगढ़, सहित नगर की अन्य साहित्य एवं कला से जुड़ी संस्थाएं एवं कलाकारों ने इसे नगर की कला क्षेत्र में उपलब्धि निरूपित कर कलाकार को बधाई यां दी है.
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)