
कलेक्टर श्री धावड़े के टीकाकरण शतप्रतिशत कराने कड़े निर्देश, नगरीय निकाय झगराखाण्ड, शिवपुर.चरचा और बीएमओ खड़गवां को चेतावनी
अब तक जिले में लगे 4 लाख 98 हज़ार 874 टीके
कोरिया 25 अक्टूबर 2021/ कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए जिले में शत- प्रतिशत टीकाकरण पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए है। श्री धावड़े द्वारा अन्य विकासखण्डों की तुलना में टीकाकरण का प्रतिशत अत्यंत कम पाए जाने पर नगर पंचायत झगराखण्ड और नगर पालिका शिवपुर चरचा के मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखंड खड़गवां के खण्ड चिकित्सा अधिकारी को शत प्रतिशत हितग्राहियों को वैक्सिनेशन किए जाने हेतु अंतिम चेतावनी दी है एवं पूरी क्षमता से अपने-अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन का कार्य कराने तथा प्रगति से प्रतिदिन अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मुहिम हेतु स्वास्थ्य विभाग की मदद करते हुए शत प्रतिशत टीकाकरण करवाने कहा। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत झगराखाण्ड में प्रथम डोज़ प्रतिशत 62 और दूसरा डोज़ 16 प्रतिशत है। नगरपालिका शिवपुर-चरचा का प्रथम डोज़ 57 प्रतिशत और दूसरा डोज़ 28 प्रतिशत है। इसी तरह विकासखण्ड खड़गवां का प्रथम डोज़ प्रतिशत 71 और दूसरा डोज़ 17 प्रतिशत है, जो अन्य विकासखण्डों एवं नगरीय निकायों की तुलना में सबसे कम है।
अब तक जिले में लगे 4 लाख 98 हज़ार 874 टीके
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले का पहले डोज़ के टीकाकरण का लक्ष्य 4 लाख 51 हज़ार 397 है, जिसमें 23 अक्टूबर 2021 की स्थिति में आयु वर्ग 18 एवं 18 वर्ष से अधिक के लोगों को कोविड-19 के 3 लाख 70 हजार 892 पहले डोज़ लगाए गए हैं। यह लक्ष्य का 78 प्रतिशत है।
इसी तरह कोविड-19 के दूसरे डोज़ लगाए जाने का लक्ष्य भी 4 लाख 51 हज़ार 397 है, जिसमें 1 लाख 17 हजार 982 टीके लगाए जा चुके हैं। गर्भवती और शिशुवती महिलाओं को भी कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए टीके लगाए जा रहे हैं। इस तरह कुल 4 लाख 98 हज़ार 874 टीके जिले में लगाये जा चुके हैं।
कलेक्टर श्री धावड़े ने टीकाकरण में जुटी जिला प्रशासन की टीम को प्रोत्साहित करते हुए टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आमजन से भी टीकाकरण करवा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)