
वृहद ऋण मेला और उद्यमिता जागरूकता शिविर के संयुक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़ए खड़गवांए भरतपुर के हितग्राहियों के 390 प्रकरण स्वीकृतए 09 करोड़ 60 लाख रुपये की राशि का हुआ वितरण
कोरिया 28 अक्टूबर 2021/ केंद्र सरकार की वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिले के अग्रणी जिला बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा कोरिया जिले के विकासखण्ड मनेन्द्रगढ़,खड़गवां और भरतपुर के हितग्राहियों के लिए मेगा क्रेडिट शिविर एवं उद्यमिता जागरूकता शिविर का संयुक्त कार्यक्रम नगर निगम चिरमिरी के सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा सभी शास्कीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण की जानकारी प्रदान करने एवं ऋण स्वीकृति व वितरण हेतु व्यापक ऋण मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, डेयरी, केसीसी, भवन ऋण, वाहन ऋण, मुद्रा ऋण तथा अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को ऋण वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें पर्सनल ऋण में राशि 2.76 करोड़, वाहन ऋण में 1.06 करोड़,भवन ऋण 16.30 लाख तीस हजार, मुद्रा ऋण 1 करोड़ 3 लाख, पीएम स्वनिधि ऋण 34 हज़ार, पीएमईजीपी ऋण 1 करोड़ 49 लाख, स्व सहायता समूह ऋण 1 करोड़ 63 लाख, केसीसी ऋण 66 लाख की स्वीकृति व ऋण वितरण कार्य किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित महापौर चिरमिरी श्रीमती कंचन जायसवाल, सभापति श्रीमती गायत्री बिरहा, अग्रणी जिला प्रबंधक विकास कुमार गुप्ता, जिला उद्योग प्रबंधक श्री एम बड़ा, जिला अंत्यावसायी प्रबंधक श्री कमलेश देवांगन, जिला रोजगार अधिकारी, विभिन्न बैंको से आये शाखा प्रबंधक, शासकीय एवं गैर शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर सभी के सहयोग से मेगा ऋण वितरण एवं उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाया गया।
आगामी क्रेडिट आउटरीच (वृहद ऋण मेला ) 29 अक्टूबर को विकासखण्ड बैकुंठपुर और सोनहत के लिए जनपद पंचायत बैकुंठपुर सभाकक्ष में आयोजित की जाएगा।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)