सिंविलियन पूर्व 1 अप्रैल 2012 से लेकर 30 सितंबर 2016 तक उनकी वेतन से काटी गई सीपीएस की राशि आज तक उनके प्रान खाते में जमा नहीं की गई जीपीएस की राशि जमा करने कलेक्टर कोरिया एवं जिला पंचायत सीईओ से ब्लॉक अध्यक्ष पवन दुबे ने की मांग
मनेन्द्रगढ़ विकास खंड मैं कार्यरत शिक्षक पंचायतों का संविलियन पूर्व 1 अप्रैल 2012 से लेकर 30 सितंबर 2016 तक की उनके वेतन से काटी गई सीपीएस की राशी आज तक उनके प्रान खाते मैं जमा नही की गई है इस सम्बंध मैं छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष द्वारा विगत 4 वर्षों से लगातार जिला के प्रमुख अधिकारियों को इस सम्बंध मैं अवगत करवाया गया पर आज तक उक्त पैसा शिक्षकों को नही मिल पाया संविलियन पूर्व शिक्षक पँचायत को 04 विभाग से बेतन भुगतान होता था जिसमें सर्व शिक्षा अभियान राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शिक्षा विभाग बिगत वर्ष जब इस सम्बंध मैं उक्त प्रकरण को विधानसभा मनेन्द्रगढ़ के विधायक के समक्ष ब्लाक अध्यक्ष पवन दुबे के द्वारा मामले को रखा गया तो उन्होंने जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तूलिका प्रजापति को ततकाल मामले को सुलझाने के लिये कहा जिस पर जिला पंचायत सीईओ मेडम ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान मैं कार्यरत रहे व्याख्याता पंचायत का सम्पूर्ण भुगतान करवा दिया परन्तु सर्व शिक्षा आदिम जाति कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का भुगतान आज तक नही हो पाया
चूंकि उक्त मामले मैं जब 27 जुलाई 2021 को जिला पंचायत मैं बैठक बुलाई गई थी तो इस सम्बंध मैं ब्लाक अध्यक्ष ने सम्पूर्ण मामले पर जब पुनः अधिकारियो से बात कर प्रश्न का उत्तर जानना चाहा तो किसी भी उक्त विभाग के अधिकारियों ने कोई जबाब नही दिया !
इस विषय मे सबसे गोर करने वाली बात यह है की तत्कालीन विकास खंड शिक्षा अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी की लापरवाही से शिक्षकों के वेतन से तो 10% राशी काट ली गई पर उतनी ही राशी जो शाशन को देनी थी उसकी माँग नही की गई जिसकी वजह से आज मनेन्द्रगढ़ विकास खंड के 600 शिक्षकों का उक्त पैसे के ब्याज के नुकसान के साथ साथ मूलधन से वंचित हो गये इस मामले मे सर्व शिक्षा अभियान मैं कार्यरत शिक्षकों के साथ तो ओर भी कमाल की कड़ी जुड़ी हुई है इसमें शिक्षकों के काटे गये वेतन की 10% राशि को ही सर्व शिक्षा अभियान के तत्कलीन अधिकारी और लेखापाल के द्वारा अन्य मद मैं खर्च कर दिया गया और अब जबाब मैं कहतै है की उक्त पैसा को हमने राज्य कार्यालय को वापस कर दिया जबकी उक्त वेतन से काटे गये पैसा को वापस भेजना ही नही था सर्व शिक्षा अभियान के लेखापाल विजय सिंह द्वारा बिगत 1 साल से इसमें गुमराह करने वाली विभिन्न तरह की जानकारी संघ के लोगो को उपलब्ध करवाई जा रही ताकी मामले को कुछ दिनों बाद ठंडे बस्ते मैं डालकर मामले को रफा दफा किया जा सके
इस सम्बंध मैं छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ ने जिला के न्याय प्रिय कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ से मामले की सूक्ष्म जांच करवाने एवं शिक्षकों को उनका पैसा दिलाने पर विश्वास जताया है साथ ही साथ सन्गठन दोषी विकास खंड से लेकर जिला स्तर तक के स्थापना प्रभारी लेखसपालो पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है
आज भी मनेन्द्रगढ़ विकास खंड मैं तत्कालीन शाखा प्रभारी द्वारा शिक्षक स्थापना का काम किया जा रहा है जबकि संघ इस सम्बंध मैं कई बार विकास खंड शिक्षा अधिकारी से उक्त शाखा प्रभारी को हटाने के लिये निवेदन किया गया परन्तु विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने आज तक सन्गठन के माँग पर उक्त बाबू को उस शाखा से नही हटाया गया है।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)