![](https://www.khabarjagrannews.com/wp-content/uploads/2021/10/IMG-20211022-WA0024-1024x683.jpg)
संगीत कला के क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ से गायक कलाकार रमेश गुप्ता ने बढ़ाया मनेंद्रगढ़ का सम्मान
मनेंद्रगढ़ :- संगीत कला के क्षेत्र में मनेंद्रगढ़ से गायक कलाकार रमेश गुप्ता ने विगत दिनों बैकुंठपुर में आयोजित *स्वर्गीय रूद्र प्रसाद “रूप’ स्मृति राष्ट्रीय गीत एवं गजल प्रतियोगिता* में प्रथम स्थान प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया है. कार्यक्रम के मंचासीन अतिथियों में संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान के विचार मंच विभागाध्यक्ष बीरेंद्र श्रीवास्तव ने रमेश गुप्ता को सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि अंचल के कलाकारों की कला के क्षेत्र में लगातार नई नई उपलब्धियों से मनेंद्रगढ़ अंचल अब सांस्कृतिक केंद्र के रूप में उभर रहा है. बहुमुखी प्रतिभा के धनी रमेश गुप्ता की लगातार यूट्यूब पर लोकगीत के साथ-साथ स्वरचित एवं आंचलिक लेखकों की गीत प्रस्तुति पर कई पुरस्कार प्राप्त हो चुके हैं. मनेंद्रगढ़ निवासी कलाकार रमेश गुप्ता वर्तमान में सूरजपुर के शासकीय हाई स्कूल पस्ता में प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत हैं. नये उभरते कलाकारों को संगीत प्रशिक्षण देकर आगे बढ़ाने का उनका प्रयास भी प्रशंसनीय है .नगर के साहित्यकारों कलाकारों एवं संबोधन साहित्य एवं कला विकास संस्थान , मनेंद्रगढ़, सहित अंचल की सांस्कृतिक संस्थाओं ने उनकी इस उपलब्धियों पर उन्हें बधाई दी है. साहित्यकार सतीश उपाध्याय, सहित कलाकार सरदार हरमहेंद्र सिंह एवं सांस्कृतिक विभाग अध्यक्ष नागेंद्र जायसवाल एवं शुभचिंतक मित्रों ने रमेश गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)