ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिकों का हुआ सम्मेलन, पूर्व सैनिकों के कल्याण और रोजगार आदि विषयों पर की गई चर्चा
पूर्व सैनिक सार्जेंट राकेश चंद्र शिवहरे को 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर प्लेटिनम ग्रांट के तहत रुपये 15 हज़ार रुपये की राशि प्रदान की गई
कोरिया 29 अक्टूबर 2021/ 29 अक्टूबर को जिला कलेक्टोरेट परिसर स्थित ज़िला सैनिक कल्याण कार्यालय में पूर्व सैनिकों का सम्मेलन आयोजित किया गया। देश की सुरक्षा में तैनात रहे ज़िले से 27 पूर्व सैनिक इस सम्मेलन में शामिल हुए। सम्मेलन में पूर्व सैनिकों के कल्याण और रोजगार आदि विषयों पर चर्चा की गयी। इसके साथ ही सैनिक विश्राम गृह हेतु शासकीय भूमि आबंटन, शासकीय दुकानों की आबंटन प्रक्रिया में पूर्व सैनिकों हेतु निर्धारित कोटा मे बढ़ोतरी, शासकीय भर्ती मे शारीरिक दक्षता में छूट हेतु राज्य सैनिक बोर्ड के माध्यम से शासन को अवगत और कार्यवाही का अनुरोध पूर्व सैनिकों द्वारा मांग की गयी। सम्मेलन के मुख्य बिंदु राज्य सैनिक बोर्ड को भी प्रेषित किये जा रहे हैं।
इसी तारतम्य में पूर्व सैनिक सार्जेंट राकेश चंद्र शिवहरे को 75 वर्ष की आयु पूर्ण करने पर शासन द्वारा स्वीकृत सम्मान राशि प्लेटिनम ग्रांट के तहत रुपये 15 हज़ार रुपये प्रदान कर उनके स्वस्थ और लम्बे जीवन की कामना की गयी। सार्जेंट राकेश चंद्र शिवहरे 1971 भारत-पाक युद्ध के सेनानी रहे हैं, जिनका हाल ही में राज्य स्तर पर आयोजित स्वर्णिम विजय उत्सव में रायपुर में सम्मान किया गया है। सम्मेलन में शामिल जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर आर एस बिष्ट और कल्याण संयोजक सुरेश सोनी ने सभी पूर्व सैनिकों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)