
वृहद ऋण मेला, स्व सहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं वित्तीय साक्षरता शिविर संयुक्त कार्यक्रम में विकासखण्ड बैकुंठपुर, सोनहत के हितग्राहियों के 112 ऋण प्रकरण स्वीकृत, 05 करोड़ 95 हज़ार रुपये की राशि का हुआ वितरण
कोरिया 30 अक्टूबर 2021/ जिला कोरिया में विकासखण्ड बैकुंठपुर एवं सोनहत के हितग्राहियों को केंद्र सरकार की वित्तीय सेवाएं एवं वित्तीय विभाग के निर्देशानुसार 29 अक्टूबर को जिले के अग्रणी जिला बैंक सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा मेगा क्रेडिट शिविर, स्व सहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन जनपद पंचायत बैकुंठपुर सभा कक्ष में आयोजित किया गया।
जिसमें अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विकास कुमार गुप्ता ने बताया कि केंद्र सरकार की वित्तीय सेवाएं विभाग के निर्देशानुसार जिला अग्रणी कार्यालय द्वारा सभी शासकीय योजनाओं के अंतर्गत ऋण वितरण की जानकारी प्रदान करने एवं ऋण स्वीकृति व वितरण हेतु व्यापक ऋण मेला,स्व सहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाएं जैसे – प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका, डेयरी, केसीसी, भवन ऋण, वाहन ऋण, मुद्रा ऋण तथा अन्य शासकीय योजनाओं के अंतर्गत पात्र हित्रग्रहियो को ऋण वितरण की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमे पर्सनल ऋण में राशि 1 करोड़ 71 लाख, वाहन ऋण 82 करोड़ 50 लाख पचास हज़ार, भवन ऋण 71 लाख , मुद्रा ऋण 35 लाख,पीएम स्वनिधि ऋण 50 हज़ार, पीएमईजीपी ऋण 14 लाख, स्व सहायता समूह ऋण 64 लाख, केसीसी ऋण 28 लाख व अन्य ऋण 34 लाख 40 हज़ार की स्वीकृति व ऋण वितरण कार्य किया गया।
उक्त समस्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित अग्रणी जिला प्रबंधक श्री विकास कुमार गुप्ता, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया मुख्य प्रबंधक श्री घनश्याम साहू, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक वरिष्ठ प्रबंधक श्री नितिन कुमार, एनआरएलएम डीपीएम श्री रितेश पाटीदार, विभिन्न बैंको से आये शाखा प्रबंधक, शासकीय एवं गैर शासकीय विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर सभी के सहयोग से मेगा ऋण वितरण , स्व सहायता समूह बैंक क्रेडिट लिंकेज एवं वित्तीय साक्षरता शिविर कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।
राजेश सिन्हा
कोरिया (छत्तीसगढ़)