
जिला क्रिकेट संघ कोरिया का अंदर 16 व 19 का ट्रायल का संपन्न हुआ तथा अंदर 23 व सीनियर का ट्रायल 17 सितंबर को होगा।
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के निर्देशानुसार जिला क्रिकेट संघ कोरिया का अंडर 16 व 19 का ट्रायल आत्मानंद स्कूल ग्राउंड में संपन्न हुआ जिसमें 70 बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिया जिसमे उनके अच्छे खेल-प्रदर्शन के आधार पर सिलेक्शन किया गया। ट्रायल के दिन अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रैना, सचिव आशीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अमित चावड़ा क्रिकेट , कोच विनोद जायसवाल जी, सारदा मरावी,रमणीक रैना, किशन केवट, सुल्तान शामिल थे।
जिन खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है कृपया जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराए , रजिस्ट्रेशन के लिए विगत 6 वर्षों की मार्कशीट, pvc आधार कार्ड, डिजिटल जन्म प्रमाण पत्र एक पासपोर्ट साइज फोटो यह सभी डॉक्यूमेंट ओरिजिनल लाने होंगे।
आप अपना रजिस्ट्रेशन रैना स्पोर्ट्स मनेंद्रगढ़ व स्पोर्ट्स पॉइंट मनेंद्रगढ़ में करा सकते है।
ट्रायल से संबंधित अधिक जानकारी के लिए रमणीक रैना, सारदा मरावी, किशन केवट से सम्पर्क के सकते है।