कृषि विज्ञान केंद्र पर युवाओं को दिया गया एकदिवसीय प्रशिक्षण
बुरहानपुर कृषि विज्ञान केंद्र बुरहानपुर में नवयुवक एवं युवतियों के रोजगार के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ।जिसमें राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास फाऊंडेशन इंदौर प्रभारी टीपी अमरी द्वारा प्याज बीज उत्पादन की तकनीक के बारे में बताया गया। डी के तिवारी द्वारा लहसुन बीज उत्पादन की तकनीक पर बताया गया।कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख एस के सिंह द्वारा गुणवत्ता युक्त बीज उत्पादन पर प्रशिक्षण दिया गया वैज्ञानिक भूपेंद्र सिंह द्वारा दलहनी फसलों के बीज उत्पादन के बारे में बताया गया ।वैज्ञानिक श्रीमती मोनिका जायसवाल द्वारा बीज उत्पादन में रोजगार के अवसर के बारे में बताया वैज्ञानिक कार्तिकेय सिंह द्वारा बीज उत्पादन में किट एवं रोग के बारे में बताएं प्रबंध के बारे में बताया गया श्रीमती मेघा विभूति द्वारा प्याज की उत्पादन तकनीक के बारे में बताया गया वैज्ञानिक अमूल देशमुख द्वारा बीज अवशेष का पशु आहार में प्रयोग करने के बारे में बताया गया। प्रक्षेत्र प्रबंधक संदीप राठौर द्वारा प्रक्षेत्र पर होने वाली गतिविधियों को बताया गया।कार्यक्रम में ग्राम टिटगांव के डॉ उदय महाजन दीपक पाटिल ईश्वर लाल महाजन सहित 30 किसानों ने भाग लिया।वैज्ञानिक राहुल सातारकर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।