11 वर्ष बाद कोरिया अंडर 16 टीम ने भिलाई में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में नारायणपुर को हरा फाइनल जीती
कोरिया – छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता जिसमें 11 वर्षों के बाद कोरिया की अंडर 16 टीम फाइनल जीती है फाइनल मैच नारायणपुर से खेली जहां पहले बैटिंग करते हुए नारायणपुर ने 92 रन पर आउट हो गई कोरिया की टीम ने पहले इनिंग में एक 157 रन बनाई और 65 रन की बढत ले ली नारायणपुर दूसरे इनिंग में 146 रन पर ऑल आउट जहां कोरिया की टीम को 82 रन का टारगेट मिला कोरिया की टीम 5 विकेट पर 82 रन बनाकर जीत गई या 11 वर्षों के बाद कोरिया की टीम अंडर 16 टीम फाइनल मैच जीती है|
राजेश सिन्हा