राज्य सरकार का सख्त निर्देश…. छत्तीसगढ़ के इन-इन जिलों में लगेगा नाईट कर्फ्यू…. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी को भी बंद करने के निर्देश…. कलेक्टर व SP को निर्देश जारी
रायपुर। राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है। उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया जायेगा। ये नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं जो चार के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर में नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित किया गया है। मास्क अब बाजार, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य होगा।