बड़ी खबर — आईएएस कुलदीप शर्मा होंगे कोरिया के नए कलेक्टर श्यामलाल धावडे बने कमिश्नर
कोरिया जिला के नए कलेक्टर कुलदीप शर्मा होंगे । उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले 2014 बैच के आईएएस फिलहाल कोरबा नगर निगम में आयुक्त है। कोरिया कलेक्टर श्यामलाल धावडे को बस्तर संभाग जगदलपुर का आयुक्त बनाया गया इसके अलावा कलेक्टर डोमन सिंह को महासमुंद से बलौदा बाजार भाटापारा का नया कलेक्टर बनाया गया है निलेश कुमार महादेव शिव सागर को कलेक्टर गरियाबंद से कलेक्टर महासमुंद बनाया गया सुश्री नर्म गांधी को जीपीएम से कलेक्टर गरियाबंद बनाया गया है सुश्री रिचा प्रकाश चौधरी को कलेक्टर गौरेला पेंड्रा मरवाही तथा ऋतुराज रघुवंशी को कलेक्टर नारायणपुर बनाया गया
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़