
भाजपा निगरानी समिति का हुआ गठन
वार्डो में समिति करेगी भृमण
नगरपालिका के कार्यो पर रखेगी नजर
मनेंद्रगढ़ – भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ मण्डल द्वारा नगरपालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ में विभिन्न वार्डो में कराये घटिया निर्माण कार्यो की शिकायत , बिना कार्य के आहरण जैसे अन्य जनहित के मुद्दों को लेकर भाजपा मनेन्द्रगढ़ मण्डल द्वारा नगरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है।
जिसमे प्रमुख अनिल केशरवानी, धर्मेंद्र पटवा,जे के सिंग, राहुल सिंग, मुरली सोनी,रामचरित दुवेदी,संजय गुप्ता,विवेक अग्रवाल, संजीव सिंग, संजय पांडेय, हिमांशु श्रीवास्तव , आकाश दुआ,रवि सिंग,श्रीमती जया कर,गीता पाशी, महेश्वरी सिंह,रश्मि सोनकर, प्रमोद बंसल, अंकुर जैन, आनन्द ताम्रकार,आशीष मजुमदार, कोमल पटेल, आलोक जैसवाल, रामधुन जैसवाल, शेष गिरी राव, अखिलेश मिश्रा
समिति के सदस्यों द्वारा नगरों व वार्डो में भृमण कर निगरानी करेगी उक्ताशय की जानकारी मण्डल महामंत्री संजय गुप्ता ने दी।