
निगरानी समिति के सदस्यों ने उच्च अधिकारियों को दिया ज्ञापन
मनेंद्रगढ़ – भारतीय जनता पार्टी मनेन्द्रगढ़ द्वारा नगर पालिका क्षेत्र के विभिन्न वार्डो का निगरानी समिति द्वारा निरन्तर प्रत्येक रविवार को तय कार्य योजनानुसार नगर के वार्ड क्रमांक 16 एव 21 का निरीक्षण किया गया तथा समिति द्वारा नगर में एक सजग प्रहरी के रूप में कार्य कर रही है जिसकी चर्चा आम जनों में हो रही है वंही पार्टी द्वारा गठित निगरानी समिति के सदस्य श्रीअनिल केशरवानी, जे.के. सिंग, धर्मेंद्र पटवा, संजय गुप्ता, विवेक अग्रवाल, प्रमोद बंसल,अंकुर जैन ,आशीष मजूमदार, आनन्द ताम्रकार,आकाश दुआ,रवि सिंग, आलोक जायसवाल, रामधुन जैसवाल, श्रीमती महेश्वरी सिंग, डॉक्टर रश्मि सोनकर, श्रीमती गीता पासी, श्रीमती अलका विश्वकर्मा के द्वारा आज अनुविभागीय दण्डाधिकारी (राजस्व) के कार्यालय पहुंच जिलाधीश महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमें वार्ड क्रमांक 16 में आमाखेरवा रोड स्थित कोरिया नीर के पीछे आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लगभग 3 लाख रुपये की लागत से ओपन जिम लगाने के नाम से खर्च हुआ है, जिसको विगत रविवार दिनांक- 23-01-2022 को वार्ड निवासियों के साथ स्थल का निरक्षण किया गया, जिसमें उपरोक्त स्थल पर किसी भी प्रकार का कोई कार्य नही हुआ है, तथा उपरोक्त ओपन जिम स्थल पर गंदगी व चटानो से भरा हुआ पाया गया, जिसके सम्बन्ध में उपरोक्त निगरानी समिति द्वारा हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया गया जिसके संबंध में अविलम्ब कोरिया नीर के पीछे ओपन जिम की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने की आदेश देते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्यवाही काराये जाने व वार्ड क्रमांक 16 में बन्द पड़े कोरिया नीर प्रारम्भ कराने जिससे आसपास के लोगो को स्वक्छ व साफ पानी प्राप्त हो सके तथा पूर्व नगरपालिका के द्वारा कोरिया नीर पास स्थित निर्माणधीन नाली को बंद कर देने से दुर्गा धाम मंदिर के सामने घरों का गंदा मल -मूत्र सड़क पर बह रहा है जिससे आने जाने वालों को काफी दिक्कत हो रही है साथ ही कोरिया नीर के पीछे बने कालोनी जंहा कोहली निवास के सामने नालो का विपरीत दिशा में बहने से नाली का गंदा पानी रोड में भर जाता है । वंही वार्ड क्रमांक 21 में वार्डो में पानी सप्लाई के लिये बिछाये गये पाइप लाइन गुडवत्ता विहीन होने व अटल आवास जीर्ण शीर्ण तथा नाली व स्वक्छ पानी का अभाव है जिसकी वजह से वार्ड वासियो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जैसी जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़