
स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जनकपुर के शिक्षक ने किया गुरु शिष्य के रिश्ते को शर्मसार
जनकपुर/ शिक्षा के मंदिर में भी सुरक्षित नहीं है छात्राएं समाज की वहशियत आए दिन महानगरों एवम शहरों में दिख ही रही है अब ग्राम भी इससे पीछे नहीं है इन वन्नाचलों में भी बैड टच की घटनाएं लगातार बढ़ रही है एक ऐसा ही मामला सामने आया है स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, जनकपुर का जहां गुरु ने शिष्या के साथ छेड़खानी की है और गुरु शिष्य की परंपरा को शर्मशार किया है उक्त शिक्षक को जनकपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि विकासखंड भरतपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल जनकपुर में शिक्षक ने अपने ही छात्राओं को अध्यापन के दौरान किया बैड टच किया छात्राओं ने उक्त शर्मशार करने वाली घटना की शिकायत विद्यालय प्रबंधन से की विद्यालय प्रबंधन ने तत्काल प्रयोगशाला सहायक शिक्षक जेल्डन सिंह लुनिया को पृथक कर दिया। जिसकी लिखित शिकायत विद्यालय द्वारा जनकपुर थाने में कराई गई है। जनकपुर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये प्रयोगशाला सहायक शिक्षक जेल्डन सिंह लुनिया को धारा 354 ता.हि.8 पास्को एक्ट एवं 67 आई.टी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जनकपुर में 21 जनवरी को अपराध पंजीबद्ध कराया की स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम की छात्राओं ने अपने क्लास टीचर को बताया कि जेल्डन सिंह लुनिया प्रयोगशाला सहायक शिक्षक के द्वारा कक्षा में अध्यापन के दौरान छात्राओं को बैड टच किया जाता है। जिसकी सूचना विद्यालय के प्राचार्य को दी गई, प्राचार्य द्वारा विद्यालय में पदस्थ प्रधान पाठक प्राथमिक शाला एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला एवं अन्य शिक्षक के साथ संयुक्त रूप से जांच करने का आदेश दिया, प्रारंभिक रूप से जांच सही पाई गई। वही अगले दिन 22 जनवरी 2022 को विद्यालय की छात्रा द्वारा शिक्षिका को बताया गया कि जेल्डन सिंह लुनिया के द्वारा व्हाट एप्स पर अमर्यादित मैसेज करने की शिकायत की गई। रिपोर्ट में व्हाट्सएप का स्क्रीनशॉट भी संलग्न किया गया है। प्राचार्य द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए लिखित सूचना जिला शिक्षा अधिकारी कोरिया छत्तीसगढ़ को अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए प्रेषित किया गया जहां उच्च अधिकारियों से प्राप्त दिशा निर्देश के अनुक्रम में संबंधित जेल्डन सिंह लुनिया द्वारा किए गए कृत्य को गंभीरता से लेते हुए प्रयोगशाला सहायक शिक्षक जेल्डन सिंह लुनिया को तत्काल पद से पृथक किया गया। और जनकपुर थाने में प्राथमिक शिकायत दर्ज कराई गई।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर जनकपुर थाने में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिसकी जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई और उनके मार्गदर्शन में जनकपुर थाना पुलिस द्वारा आरोपी जेल्डन सिंह लुनिया उम्र 24 वर्ष जाति लुनिया जिसका हाल मुकाम पश्चिम नेपाल गेट वार्ड नंबर 14 चर्चा कॉलरी थाना चर्चा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दिनांक 30 जनवरी 2022 को दोपहर 11:30 बजे गिरफ्तार किया गया।
संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी एस.पी सिंह, सहायक उपनिरीक्षक अजय बघेल, बालकृष्ण राजवाड़े, प्रधान आरक्षक बालसाय पर्ते, आरक्षक भुनेश्वर राजवाड़े, ओम प्रकाश राजवाड़े, विनोद कुमार टोप्पो, अरविंद मिश्रा, सूर्यपाल सिंह, श्याम लाल मरावी, राजभान परस्ते, मनोज चौधरी और राधेश्याम पैकरा की सराहनीय भूमिका रही।
राजेश सिन्हा
संपादक
खबर जागरण न्यूज़