
आज का दिन मनेन्द्रगढ़ स्थित मरीन गोंडवाना फ़ॉसिल्स पार्क के लिए ऐतिहासिक रहा आज पहली बार किसी विदेशी पर्यटक ने इस अद्भुत जगह की खूबसूरती को निहारा
एमसीबी- आज का दिन मनेन्द्रगढ़ स्थित मरीन गोंडवाना फ़ॉसिल्स पार्क के लिए ऐतिहासिक रहा जब इस भू वैज्ञानिक स्थल ने एक नया मील का पत्थर पार किया! दरअसल,आज पहली बार किसी विदेशी पर्यटक ने इस अद्भुत जगह की खूबसूरती को निहारा – और वो भी स्विट्ज़रलैंड से आई एक उत्साही महिला पर्यटक ने। उनके साथ स्विट्ज़रलैंड तथा भारत में रहने वाले उनके पारिवारिक सदस्य भी थे ।
इस खूबसूरत फ़ॉसिल्स पार्क में उन्होंने इतिहास का वो सुनहरा पन्ना देखा, जब ये इलाक़ा समुद्री जीवन और अद्वितीय भूगर्भीय संरचनाओं का घर हुआ करता था। पार्क में मौजूद दुर्लभ जीवाश्म (फ़ॉसिल्स) देखकर सभी रोमांचित हो उठे। स्विट्ज़रलैंड की हमारी मेहमान ने यहाँ की प्राकृतिक सुंदरता और ऐतिहासिक महत्व को महसूस किया और इसे अपनी यादों में बसाकर ले जाने का वादा किया।
मरीन गोंडवाना फ़ॉसिल्स पार्क सचमुच एक अनमोल धरोहर है, जो न सिर्फ़ हमारे देशी सैलानियों को, बल्कि विदेशों से आने वाले यात्रियों को भी रोमांचित कर रहा है। अगर आप इतिहास, भूगोल , विज्ञानं और प्रकृति में दिलचस्पी रखते हैं, तो ये जगह आपकी यात्रा सूची में ज़रूर शामिल होनी चाहिए।
(विद्याधर गर्ग के द्वारा फेसबुक में पोस्ट किया गया)